ETV Bharat / state

Delhi: 17 करोड़ के इंजेक्शन से बचेगी बच्ची की जान, सांसद संजय सिंह ने की ये अपील - JAISHVI OF GORAKHPUR NEEDS HELP

स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से ग्रसित है मासूम.17 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत. संजय सिंह ने 1 लाख रुपये का चेक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा करने वाले एयरफोर्स के एयरमैन की 10 माह की बेटी गंभीर बीमारी से जुझ रही है. वह एसएमए टाइप 1 (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नामक बीमारी से ग्रस्त हैं, जो न्यूरोमस्कुलर विकार है. डॉक्टर्स का अनुमान है कि अगर जश्वी को जल्द ही एक विशेष इंजेक्शन नहीं लगाया गया, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. यह इंजेक्शन, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये है, अमेरिका की एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.

संजय सिंह की पहल: इस संवेदनशील मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गंभीरता से पहल की. उन्होंने बच्ची की जान बचाने के लिए खुद 1 लाख रुपये का चेक उसके परिवार को प्रदान किया और लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की. संजय सिंह ने कहा, "एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार के लिए इतना बड़ा धन जुटाना संभव नहीं है, इसलिए हमें मिलकर मदद करनी होगी."

कहा जा रहा है कि अब तक जश्वी के लिए लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी लक्ष्य हासिल करने के लिए और योगदान की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में बढ़ा आई फ्लू का खतरा, AIIMS में हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

सरकारी मदद की आवश्यकता: संजय सिंह ने मांग की है कि भारत सरकार इस दिशा में कदम उठाए और ऐसे बच्चों की सहायता के लिए एक ठोस योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा, "सरकार को अमेरिका से बात करनी चाहिए और प्राइवेट कंपनियों से सीएसआर फंड लेकर इन बच्चों के इलाज में लगाना चाहिए." उनका उद्देश्य संसद में इन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाना है और यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे गंभीर स्थितियों में मदद के लिए एक समर्पित नीति बनाई जाए.

सामूहिक प्रयास की आवश्यकता: संजय सिंह का कहना है कि अगर लोग इस अभियान में आगे नहीं आए तो जश्वी और अन्य बच्चों की जान बचाना संभव नहीं होगा. बच्ची के पिता देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और ऐसे में उनकी मासूम बेटी की जान बचाना सभी का कर्तव्य है.

जश्वी का बैंक अकाउंट नंबर RBL बैंक में 2223330002979391 है, जिसके माध्यम से कोई भी सहायता प्रदान कर सकता है. संजय सिंह ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वे इस नेक काम में अपना योगदान दें और बच्ची की जान की रक्षा करें.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग से गंभीर होता वायु प्रदूषण, दीपावली के बाद भी हालात बेकाबू

नई दिल्ली: देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा करने वाले एयरफोर्स के एयरमैन की 10 माह की बेटी गंभीर बीमारी से जुझ रही है. वह एसएमए टाइप 1 (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नामक बीमारी से ग्रस्त हैं, जो न्यूरोमस्कुलर विकार है. डॉक्टर्स का अनुमान है कि अगर जश्वी को जल्द ही एक विशेष इंजेक्शन नहीं लगाया गया, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. यह इंजेक्शन, जिसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये है, अमेरिका की एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.

संजय सिंह की पहल: इस संवेदनशील मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गंभीरता से पहल की. उन्होंने बच्ची की जान बचाने के लिए खुद 1 लाख रुपये का चेक उसके परिवार को प्रदान किया और लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील की. संजय सिंह ने कहा, "एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार के लिए इतना बड़ा धन जुटाना संभव नहीं है, इसलिए हमें मिलकर मदद करनी होगी."

कहा जा रहा है कि अब तक जश्वी के लिए लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपये जुटाए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी लक्ष्य हासिल करने के लिए और योगदान की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में बढ़ा आई फ्लू का खतरा, AIIMS में हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

सरकारी मदद की आवश्यकता: संजय सिंह ने मांग की है कि भारत सरकार इस दिशा में कदम उठाए और ऐसे बच्चों की सहायता के लिए एक ठोस योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा, "सरकार को अमेरिका से बात करनी चाहिए और प्राइवेट कंपनियों से सीएसआर फंड लेकर इन बच्चों के इलाज में लगाना चाहिए." उनका उद्देश्य संसद में इन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाना है और यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे गंभीर स्थितियों में मदद के लिए एक समर्पित नीति बनाई जाए.

सामूहिक प्रयास की आवश्यकता: संजय सिंह का कहना है कि अगर लोग इस अभियान में आगे नहीं आए तो जश्वी और अन्य बच्चों की जान बचाना संभव नहीं होगा. बच्ची के पिता देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और ऐसे में उनकी मासूम बेटी की जान बचाना सभी का कर्तव्य है.

जश्वी का बैंक अकाउंट नंबर RBL बैंक में 2223330002979391 है, जिसके माध्यम से कोई भी सहायता प्रदान कर सकता है. संजय सिंह ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वे इस नेक काम में अपना योगदान दें और बच्ची की जान की रक्षा करें.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग से गंभीर होता वायु प्रदूषण, दीपावली के बाद भी हालात बेकाबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.