नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,699 तक जा पहुंची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,821 नए COVID-19 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में अब तक संक्रमण के 4,25,282 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 1,74,387 मामले सक्रिय हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोरोना संक्रमित लोगों में 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 9,440 लोग शामिल हैं. संक्रमितों की मौजूदा रिकवरी दर बढ़कर 55.77 फीसदी हो गई है जबकि देश में मृतक दर 3.22 प्रतिशत है.