पानीपत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार तीन डी के सिद्दांत पर चलती थी. उन्होंने 3डी का मतलब समझाते हुए कहा कि पहले डी का मतलब है- दरबारियों की सरकार, दूसरे डी का मतलब है -दमाद की सरकार और तीसरे डी का मतलब है- दमाद के दलालों की सरकार. शाह हरियाणा के पानीपत में रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कांग्रेस सरकार की कार्य प्रणाली पर निशाना साधते हुए इसे 3डी के सिद्धांत पर चलने वाला बताया.
गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भी त्रि-डी के सिद्धान्त पर चलती है. लेकिन हमारा त्रि-डी कुछ और है. शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 3डी का मतलब सिर्फ... डेवलपमेंट होता है और कुछ नहीं.
अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए कहा कि पिछले 70 सालों से किसी भी पार्टी ने इसे हटाने की हिम्मत नहीं की. शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 370 के कारण ही 40 हजार से ज्यादा लोग आतंकवाद के कारण मारे गए.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर एक कठोर संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, आतंकवाद का नामोनशान मिटा देंगे.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक, 370 हटाने का, एनआरसी का, सभी का विरोध करती है. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि घुसपैठियों को देश से क्यों निकाला जा रहा है. ये चाहे कितना भी विरोध करें, देश से एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा.
उन्होंने हरियाणा में विकास का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले कोई मुख्यमंत्री आता था तो वो अपने ही जिले का विकास करता था. मनोहरलाल ने पूरे हरियाणा का विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में जब-जब कांग्रेस की सरकार आई भ्रष्टाचार बढ़ा, गुंडागर्दी बढ़ी, जातिवाद बढ़ा.
जब भाजपा सरकार आई, सबका विकास हुआ, भ्रष्टाचार समाप्त हुआ. कांग्रेस पार्टी ने दामाद के साथ हरियाणा में जमीन इकट्ठा करने वाले लोगों को एमएलए (विधायक) बनाने का काम किया है.
बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में 10 लाख किसानों का ब्याज माफ किया, मुआवजे की रकम को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति एकड़ किया. सरकार ने पांच साल में 3600 करोड़ का मुआवजा दिया. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा को नंबर एक का राज्य बनाया.
शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओं से हरियाणा की बेटियों को नया जीवन दिया है. एक जमाना था जब हरियाणा में 1,000 लड़कों की अपेक्षा 830 लड़कियां होती थीं. आज 1,000 लड़कों की अपेक्षा 980 लड़कियां हैं.