बहादुरगढ़: एशियन गेम्स 2023 में हरियाणा के खिलाड़ियों का बोलबाला है. हरियाणा के झज्जर में गांव छारा के रहने वाले पहलवान दीपक पूनिया ने शनिवार को एशियन गेम्स में आयोजित कुश्ती में 86 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल दिलाया है. हालांकि दीपक पूनिया के परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि दीपक कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह ही एशियन गेम्स में भी गोल्ड के रुतबे को बरकरार रखेगा. लेकिन दीपक पूनिया गोल्ड से चूक गए और उन्हें रजत पदक में ही संतोष करना पड़ा.
एशियन गेम्स में दीपक पूनिया के रजत पदक जीतने पर उनके परिजनों ने जश्न मनाया. इसके अलावा सभी ग्रामीणों ने एक साथ दीपक पूनिया के घर पर टीवी में कुश्ती का मुकाबला देखा. हालांकि दीपक के पिछड़ने पर परिजनों को थोड़ी निराशा जरूर हुई. वहीं, पहलवान दीपक पूनिया के परिजनों का कहना है कि दीपक ओलंपिक में गोल्ड मेडल जरूर लाएगा. रजत पदक जीतने की खुशी में ग्रामीणों ने दीपक पूनिया के घर पर ढोल-नगाड़े बजाए और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई. दीपक पूनिया के पिता ने भी अपनी खुशी जाहिर की.
बेशक बेटा गोल्ड में चूक गया है, लेकिन फिर भी हम हार नहीं मानते. हमारा बेटा ओलंपिक में गोल्ड लेकर आएगा. जिस पहलवान से एशियन गेम्स में बेटे ने मात खाई है, उसी को ओलंपिक में हराकर एशियन गेम्स में हुई कुश्ती का बदला लेगा और गोल्ड हर हाल में जीतेगा. दीपक को पिछले खेलों में भी पहलवानों ने हराया है. ओलंपिक में दीपक उन सभी को हराएगा. सुभाष पूनिया, दीपक पूनिया के पिता
दीपक पूनिया के चचेरे भाई अश्विन दुल्हेड़ा ने कहा कि दीपक पूनिया ने गांव का नाम रोशन किया है. बचपन से ही दीपक बहुत मेहनती था. बहुत खुशी है कि उसने मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि अभी दीपक की उम्र छोटी है. दीपक पूरी मेहनत कर रहा है. उसे खेल की हर तकनीक आती है. ओलंपिक में वह गोल्ड जीतकर लाएगा.
वहीं, दीपक पूनिया के कोच विरेंद्र ने भी खिलाड़ी के रजत जीतने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दीपक ने सभी ओलंपियन को हराया है. वर्ल्ड खिलाड़ियों को दीपक हरा चुका है. एशियन गेम्स में भी जिससे दीपक हारा है वह भी वर्ल्ड चैंपियन है. ज्यादा अंतर नहीं है अब बस एक दो और अच्छे पहलवान को हराना है. इस बार दीपक फाइट फॉर गोल्ड चूक गया है, लेकिन आगे गेम्स में दोबारा फाइट फॉर गोल्ड होगा और उसे आज से ही शुरू किया जाएगा. कोच ने कहा कि गोल्ड तो लेकर आएंगे पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में हरियाणा की सोनम मलिक के ब्रांज मेडल जीतने पर घर में खुशी, पिता बोले- गोल्ड का मलाल