पानीपत: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पानीपत के मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर दोपहर बाद पानीपत पहुंचने की उम्मीद है. आशीष का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिंझौल में किया जाएगा. अभी फिलहाल आशीष का परिवार (martyred Ashish dhonchak panipat) पानीपत सेक्टर- 7 में एक किराए के मकान में रहता है. अगले महीने आशीष के नए घर का गृह प्रवेश था.
एक महीना पहले ही छीन गई सारी खुशियां: जानकारी के अनुसार आशीष का पार्थिव शरीर पहले सेक्टर- 7 के साथ टीडीआई सिटी में निर्माणाधीन मकान में लाया जाएगा. क्योंकि, आशीष 13 अक्टूबर को अपने इस नए मकान में गृह प्रवेश करने के लिए छुट्टी पर आने वाला थे. 22 अक्टूबर को इसी मकान में आशीष का जन्मदिन भी मनाने का प्लान था. लेकिन, अनहोनी ने उससे पहले ही सारी खुशियां छीन ली. आशीष के गृह प्रवेश की इच्छा पूरी करने के लिए आशीष के पार्थिव शरीर को पहले नए मकान में ले जाया जाएगा. उसके बाद संस्कार आशीष के पैतृक गांव बिंझौल में होगा.
पानीपत के लालचंद का लाल शहीद: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पानीपत के लालचंद के लाल मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए हैं. उनकी शहादत की खबर सुनते ही चारों ओर गम का माहौल है. आशीष के परिजनों को सांत्वना देने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. वहीं, अपने बेटे की शहादत की खबर सुनने के बाद से पिता लालचंद का रो-रो कर बुरा हाल है.
आज पानीपत पहुंचेगा आशीष का पार्थिव शरीर: जानकारी के अनुसार आशीष का पार्थिव शरीर पहले राजौरी से हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली में लाया जाएगा. दिल्ली से फिर सेना की एंबुलेंस द्वारा पानीपत में लाया जाएगा. इसके बाद लोग अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देंगे.