चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर वो अब विपक्ष और खाप के नेताओं के निशाने पर हैं. इसके अलावा किसान भी कृषि मंत्री से नाराज हो गए हैं. हरियाणा में मंत्री के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. राजनीतिक पार्टियां इस विवाद को अपने पक्ष में भुनाने में जुट गई हैं.
कांग्रेस ने क्या कहा ?कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के इस तरह के बयानों से उनका अहंकार झलकता है. इस तरह के घटिया बयान देखकर ये नेता अपनी मानसिकता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता उनके इस तरह के बयानों का मुंह तोड़ जवाब देगी.
इनेलो ने की निंदा : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रवक्ता ओंकार ने कहा कि कृषि मंत्री का ये बयान निंदनीय है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करने वाले ये नेता इस तरह का बयान देकर अपनी मानसिकता को दर्शाते हैं. उनकी इस बात की इंडियन नेशनल लोकदल कड़ी शब्दों में निंदा करता है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
महिलाओं के लिए बेतुके बोल क्यों ? : आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर कृषि मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी, आंदोलन जीवी कहकर नफरत फैलाई. अब हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल सरेआम किसान परिवारों की महिलाओं के बारे में बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मनोहर लाल जी आपके मंत्रियों, बीजेपी नेताओं को किसान भाइयों से और उनके परिवार से इतनी नफरत क्यों हैं ? हरियाणा की जनता जानना चाहती है'.
-
पहले भाजपा के नेताओं ने किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी व आंदोलनजीवी कहकर नफ़रत फ़्लाई,
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) November 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब हरियाणा के कृषि मंत्री @JPDALALBJP सरेआम किसान परिवारों की महिलाओं के बारे में बेतुके बोल बोल रहे हैं? @mlkhattar जी आपको, आपके मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं को किसान भाईओं और उनके… pic.twitter.com/BmzvZ4UsQL
">पहले भाजपा के नेताओं ने किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी व आंदोलनजीवी कहकर नफ़रत फ़्लाई,
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) November 29, 2023
अब हरियाणा के कृषि मंत्री @JPDALALBJP सरेआम किसान परिवारों की महिलाओं के बारे में बेतुके बोल बोल रहे हैं? @mlkhattar जी आपको, आपके मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं को किसान भाईओं और उनके… pic.twitter.com/BmzvZ4UsQLपहले भाजपा के नेताओं ने किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी व आंदोलनजीवी कहकर नफ़रत फ़्लाई,
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) November 29, 2023
अब हरियाणा के कृषि मंत्री @JPDALALBJP सरेआम किसान परिवारों की महिलाओं के बारे में बेतुके बोल बोल रहे हैं? @mlkhattar जी आपको, आपके मंत्रियों एवं भाजपा नेताओं को किसान भाईओं और उनके… pic.twitter.com/BmzvZ4UsQL
कृषि मंत्री का विवादित बयान: दरअसल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था ' बहुत से लोग यहां बैठे रहते थे. अब मैं कुछ बोलूंगा तो कहेंगे कि गलत बोल रहा है. उन लोगों की घरवाली भी उनकी बात नहीं मानती थी, लेकिन उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा था. ये सच्चाई है. मैं उन सभी को जानता हूं. किसी पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. किसी पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. उल्टे-उल्टे काम कर रखे हैं. किसी की बहू भाग रही है, किसी की बेटी भाग रही है और वो किसानों के हितैषी बनते फिरते हैं.'
खाप पंचायतों ने बयान का किया विरोध : कृषि मंत्री जेपी दलाल के इसी बयान पर बवाल मचा है. वहीं खाप पंचायतें भी हरियाणा में इसका विरोध कर रही है. धनखड़ खाप के प्रधान युद्धवीर सिंह ने कहा है कि या तो कृषि मंत्री अपने विवादित बयान के लिए तुरंत माफी मांग ले नहीं तो वे विरोध के लिए तैयार हो जाएं. धनखड़ खाप ने ये फरमान जारी किया है कि जब तक जेपी दलाल माफी नहीं मांगते तब तक झज्जर जिले में उनकी एंट्री नहीं होने दी जाएगी.
किसानों ने माफी मांगने की मांग की : कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान के बाद किसानों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है. करनाल के किसानों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को मर्यादा में रहकर किसी पर टिप्पणी करनी चाहिए. कृषि मंत्री को चाहिए कि वे किसानों की भलाई के लिए और उनके हित के लिए काम करें. उन्होंने कृषि मंत्री से फौरन इस बयान पर माफी मांगने की मांग की.