हैदराबाद : आज 06 जनवरी, 2024 शनिवार, के दिन पौष महीने की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है. इस दिन पर देवगुरु बृहस्पति और धर्म के देवता का अधिकार है. किसी भी तरह के शुभ काम करने, बड़े लोगों से मीटिंग करने के लिए यह दिन अच्छा माना जाता है.
अस्थायी के लिए उपयुक्त है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र तुला राशि में 6:40 से 20:00 डिग्री तक फैला है. इसके शासक ग्रह राहु और देवता वायु हैं. यह अस्थायी प्रकृति का नक्षत्र है, लेकिन यात्रा करने, नया वाहन प्राप्त करने, बागवानी करने, जुलूसों में जाने, खरीदारी करने, दोस्तों से मिलने और अस्थायी प्रकृति की किसी भी चीज के लिए इसे उपयुक्त माना जाता है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 10:03 से 11:24 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.
- आज का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : पौष
- पक्ष : कृष्ण पक्ष दशमी
- दिन : शनिवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष दशमी
- योग : सुकर्म
- नक्षत्र : स्वाति
- करण : वणिज
- चंद्र राशि : तुला
- सूर्य राशि : धनु
- सूर्योदय : सुबह 07:21 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:08 बजे
- चंद्रोदय : देर रात 2.57 बजे
- चंद्रास्त : दोपहर 1.10 बजे
- राहुकाल : 10:03 से 11:24
- यमगंड : 14:06 से 15:27