ETV Bharat / bharat

80 लाख की चोरी करके सीवर में रह रहा था चोर, एक महीने बाद ऐसे लगा पुलिस के हाथ - करनाल डिटेक्टिव पुलिस

हरियाणा के करनाल में 80 लाख की चोरी (80 Lakh Theft in Karnal) करने वाले एक ऐसे चोर को पुलिस ने पकड़ा है जिसकी कहानी हैरतअंगेज है. उसके चोरी का स्टाइल एकदम फिल्मी, छुपने का तरीका और पुलिस से बचने की शातिर तरकीब हैरान करने वाली है. हलांकि कहावत है कि चोर चाहे जितना शातिर हो लेकिन सलाखों तक जरूर पहुंचता है. ऐसा ही उसके साथ भी हुआ. लेकिन इस उस चोर को पकड़ने में पुलिस की मेहनत कम बल्कि संयोग ज्यादा है. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

80 Lakh Theft in Karnal
हरियाणा के करनाल में 80 लाख की चोरी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 6:46 AM IST

हरियाणा के करनाल में 80 लाख की चोरी मामले में बड़ा खुलासा.

करनाल: हरियाणा के करनाल डिटेक्टिव पुलिस (Karnal Detective Police) टीम ने एक ऐसा चोर पकड़ा गया है जिसकी चोरी का स्टाइल सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. ये चोर भिखारी बनकर रहता था. मुहल्ले में टहलकर रेकी करता था और उसके बाद बड़ी चोरी को अकेले ही अंजाम देता था. चोरी के बाद छुपने के लिए ऐसे ठिकाने की तलाश करता था, जिसपर कोई गलती से भी शक ना करे. करनाल पुलिस की डिटेक्टिव सेल ने चोर को फिलहाल गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी बेहद अजीबोगरीब तरीके से हुई.

एक महीने पहले की थी चोरी- 13 मई 2023 को करनाल के सेक्टर-13 के एक मकान में चोरी हुई. चोरी भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि 80 लाख नकदी और गहने की. यानि लगभग एक करोड़ के आस-पास. पकड़ा गया आरोपी भिखारी बनकर पहले कई दिनों तक रेकी करता रहा. शातिर चोर की निगाहें घर में रहने वालों पर टिकी थी. एक दिन जब पूरा परिवार रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाने पर पथोंड़गंज गया हुआ था, तभी उसने इस चोरी को अंजाम दे डाला. जब परिवार वापस आया तो उनके होश उड़ गये.

80 Lakh Theft in Karnal
गिरफ्तार आरोपी और बरामद कैश.

घर में घुसकर पहले महंगी शराब पिया- चोर ने सबसे पहले घर में घुसकर अंदर रखी महंगी शराब पिया. उसके बाद इत्मीनान से 80 लाख रुपये कैश समेत सोने-चांदी के गहनों को बैग में भरा और रफूचक्कर हो गया. इतना ही नहीं घर में रखी सारी महंगी शराब भी चोर अपने साथ ले गया. इस शातिर चोर ने बिना किसी की मदद के चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुंचाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी चोरी के 10 मामले दर्ज हैं. उसने सभी चोरियों को अकेले ही अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: Robbery In Ludhiana : लुधियाना में कैश वैन लेकर लुटेरे फरार, ₹10 करोड़ की लूट की आशंका

सीवर में छुपा था आरोपी- ये चोर इतना शातिर है कि छुपने के लिए एक सीवर को चुना ताकि किसी को शक ना हो. 13 मई को वारादत को अंजाम देने के बाद से वो सीवर के अंदर ही रह रहा था. सीवर में ही बैग के अंदर कैश और गहने भी भरकर रखा था. आरोपी दिन के समय इधर-उधर घूमता रहता था. कभी पार्क में सो जाता तो कभी गुरुद्वारे में. वो दिनभर टहलता रहता और रात में गुरुद्वारे में ही खाना खाता था. इसी दौरान उसको देखकर कुछ लोगों को शक हुआ.

ऐसे पकड़ा गया चोरी- पुलिस चोर को तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. चोरी के बाद वो सीवर के अंदर रहा रहा था, जिसपर किसी को शक नहीं हो रहा था. सबसे बड़ी बात ये कि चोर अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता. इसलिए उसे ट्रेस करना पुलिस के लिए भी मुश्किल था. आरोपी यूपी का रहने वाला है. इसलिए वहां पर किसी से उसकी जान पहचान नहीं थी. उसे लगातार देखकर कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. करनाल डिटेक्टिव सेल इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसे सेक्टर 5 से पकड़ा. पूछताछ के दौरान ही इस चोरी का खुलासा हुआ.

यूपी का रहने वाला है चोर- करनाल डिटेक्टिव सेल ने बताया कि आरोपी जय कुमार यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. वो पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. सबसे खास बात ये है कि आरोपी ने हर बार अकेले ही चोरी को अंजाम दिया. उसकी चोरी की वारदात का तरीका लगभग एक जैसा था. जब वो जेल से बाहर आया, तो उसने करनाल में बड़ी चोरी की प्लानिंग बनाई. पुलिस ने आरोपी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. डिटेक्टिव सेल इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि जय कुमार पेशे से शातिर चोर है. इसके खिलाफ पहले भी चोरी के 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी कुछ दिनों से जमानत पर बाहर चल रहा था. वो ज्यादातर खानाबदोश रहता है. कभी पार्क में तो कभी सीवरेज में अपना वक्त बिताता था.

मोबाइल नहीं रखता आरोपी- शातिर चोर किसी भी चोरी की वारदात से पहले अकेले ही रेकी करता था. अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. डिटेक्टिव इंचार्ज ने बताया कि आरोपी अपने पास कोई भी फोन नहीं रखता ताकि उस तक पहुंचा ना जा सके. आरोपी को फिलहाल करनाल के सेक्टर-5 मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया है. उसे रिमांड पर लेकर नेशनल हाईवे के पास बने सीवरेज में छुपाये कैश और गहने भी बरामद हो गये हैं. आरोपी ने घर से 80 लाख रुपये चुराए थे. पुलिस को केवल 70 लाख ही मिले हैं. पुलिस का कहना है उससे पूछताछ जारी है कि उसने बाकी 10 लाख रुपये का क्या किया.

ये भी पढ़ें: बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, सोने के गहने और नकदी चुराकर हुए थे फरार

हरियाणा के करनाल में 80 लाख की चोरी मामले में बड़ा खुलासा.

करनाल: हरियाणा के करनाल डिटेक्टिव पुलिस (Karnal Detective Police) टीम ने एक ऐसा चोर पकड़ा गया है जिसकी चोरी का स्टाइल सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. ये चोर भिखारी बनकर रहता था. मुहल्ले में टहलकर रेकी करता था और उसके बाद बड़ी चोरी को अकेले ही अंजाम देता था. चोरी के बाद छुपने के लिए ऐसे ठिकाने की तलाश करता था, जिसपर कोई गलती से भी शक ना करे. करनाल पुलिस की डिटेक्टिव सेल ने चोर को फिलहाल गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी बेहद अजीबोगरीब तरीके से हुई.

एक महीने पहले की थी चोरी- 13 मई 2023 को करनाल के सेक्टर-13 के एक मकान में चोरी हुई. चोरी भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि 80 लाख नकदी और गहने की. यानि लगभग एक करोड़ के आस-पास. पकड़ा गया आरोपी भिखारी बनकर पहले कई दिनों तक रेकी करता रहा. शातिर चोर की निगाहें घर में रहने वालों पर टिकी थी. एक दिन जब पूरा परिवार रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाने पर पथोंड़गंज गया हुआ था, तभी उसने इस चोरी को अंजाम दे डाला. जब परिवार वापस आया तो उनके होश उड़ गये.

80 Lakh Theft in Karnal
गिरफ्तार आरोपी और बरामद कैश.

घर में घुसकर पहले महंगी शराब पिया- चोर ने सबसे पहले घर में घुसकर अंदर रखी महंगी शराब पिया. उसके बाद इत्मीनान से 80 लाख रुपये कैश समेत सोने-चांदी के गहनों को बैग में भरा और रफूचक्कर हो गया. इतना ही नहीं घर में रखी सारी महंगी शराब भी चोर अपने साथ ले गया. इस शातिर चोर ने बिना किसी की मदद के चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुंचाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी चोरी के 10 मामले दर्ज हैं. उसने सभी चोरियों को अकेले ही अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: Robbery In Ludhiana : लुधियाना में कैश वैन लेकर लुटेरे फरार, ₹10 करोड़ की लूट की आशंका

सीवर में छुपा था आरोपी- ये चोर इतना शातिर है कि छुपने के लिए एक सीवर को चुना ताकि किसी को शक ना हो. 13 मई को वारादत को अंजाम देने के बाद से वो सीवर के अंदर ही रह रहा था. सीवर में ही बैग के अंदर कैश और गहने भी भरकर रखा था. आरोपी दिन के समय इधर-उधर घूमता रहता था. कभी पार्क में सो जाता तो कभी गुरुद्वारे में. वो दिनभर टहलता रहता और रात में गुरुद्वारे में ही खाना खाता था. इसी दौरान उसको देखकर कुछ लोगों को शक हुआ.

ऐसे पकड़ा गया चोरी- पुलिस चोर को तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. चोरी के बाद वो सीवर के अंदर रहा रहा था, जिसपर किसी को शक नहीं हो रहा था. सबसे बड़ी बात ये कि चोर अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता. इसलिए उसे ट्रेस करना पुलिस के लिए भी मुश्किल था. आरोपी यूपी का रहने वाला है. इसलिए वहां पर किसी से उसकी जान पहचान नहीं थी. उसे लगातार देखकर कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. करनाल डिटेक्टिव सेल इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसे सेक्टर 5 से पकड़ा. पूछताछ के दौरान ही इस चोरी का खुलासा हुआ.

यूपी का रहने वाला है चोर- करनाल डिटेक्टिव सेल ने बताया कि आरोपी जय कुमार यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. वो पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. सबसे खास बात ये है कि आरोपी ने हर बार अकेले ही चोरी को अंजाम दिया. उसकी चोरी की वारदात का तरीका लगभग एक जैसा था. जब वो जेल से बाहर आया, तो उसने करनाल में बड़ी चोरी की प्लानिंग बनाई. पुलिस ने आरोपी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. डिटेक्टिव सेल इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि जय कुमार पेशे से शातिर चोर है. इसके खिलाफ पहले भी चोरी के 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी कुछ दिनों से जमानत पर बाहर चल रहा था. वो ज्यादातर खानाबदोश रहता है. कभी पार्क में तो कभी सीवरेज में अपना वक्त बिताता था.

मोबाइल नहीं रखता आरोपी- शातिर चोर किसी भी चोरी की वारदात से पहले अकेले ही रेकी करता था. अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. डिटेक्टिव इंचार्ज ने बताया कि आरोपी अपने पास कोई भी फोन नहीं रखता ताकि उस तक पहुंचा ना जा सके. आरोपी को फिलहाल करनाल के सेक्टर-5 मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया है. उसे रिमांड पर लेकर नेशनल हाईवे के पास बने सीवरेज में छुपाये कैश और गहने भी बरामद हो गये हैं. आरोपी ने घर से 80 लाख रुपये चुराए थे. पुलिस को केवल 70 लाख ही मिले हैं. पुलिस का कहना है उससे पूछताछ जारी है कि उसने बाकी 10 लाख रुपये का क्या किया.

ये भी पढ़ें: बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, सोने के गहने और नकदी चुराकर हुए थे फरार

Last Updated : Jun 11, 2023, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.