कन्नौज में मतदान से पहले ईवीएम खोलने का वीडियो वायरल, सपा ने लगाए आरोप - ईवीएम खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान रविवार को है. कन्नौज में मतदान से पहले ईवीएम मार्क पोल से पहले खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो छिबरामऊ विधान सभा के बूथ संख्या 462 का बताया जा रहा है. मतदान शुरू होने से पहले डेढ़ घंटा पहले मॉक पोल किया जाता है. इस मौके पर सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने ही मशीन की सील तोड़कर खोली जाती है. रात के समय बूथ पर मशीन लगाते समय सील तोड़कर शुरू करने का वीडियो वायरल होने के बाद सपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है. छिबरामऊ विधान सभा से सपा प्रत्याशी अरविंद यादव ने बताया कि बूथ नंबर 462 मौरा में पीठासीन अधिकारी ने रात के समय ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने के बहाने से वोट डलवाने का काम किया है. आरोप लगाया है कि बीजेपी के दवाब में अधिकारी गड़बड़ी करने का काम कर रहे है. कहा कि अधिकारियों को वीडियो भेजा है. मांग की है कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
नोट: वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST