OMG! जब हुआ पेट्रोल खत्म तो युवक ने बीच सड़क पर फूंक दी अपनी बाइक - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: बिहार के बक्सर में एक सनकी युवक ने बाइक को इसलिए फूंक दिया (A Young Man Burnt Bike In Buxar) क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया था. युवक डुमरांव थाना क्षेत्र के खारौली गांव का निवासी बताया जा रहा है. स्टेट हाई-वे 120 पर, डुमरांव थाने से महज कुछ ही दूरी पर युवक ने सड़क के किनारे अपनी बाइक को पटक दिया और फिर माचिस से उसमें आग लगा दी. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी. जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. मजे की बात यह है कि जिस युवक की वह बाइक थी, वो पास में ही खड़ा होकर तमाशबीन की तरह इस वाकये को देखता रहा. बाद में पुलिस आई और युवक को हिरासत में लिया फिर उसे छोड़ दिया. देखें वीडियो-