LANDSLIDE: यमुनोत्री हाईवे पर ढह गई पूरी चट्टान, खौफनाक वीडियो - Uttarakhand Yamunotri Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. वहीं, यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से बाधित (Yamunotri highway closed due to landslide) हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे पर शनिवार सुबह से ही यातायात ठप हो गया, जिस कारण यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस हुए हैं. इसी बीच भूस्खलन का जो वीडियो सामने आया है, वो काफी खौफनाक है. गौर हो कि बीते दिन रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ हाईवे करीब 36 घंटे से ज्यादा बाधित रहा, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है. इस संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र में एनएच के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर आया मलबा और बोल्डर सड़क से हटाया.
Last Updated : Jul 2, 2022, 3:58 PM IST