डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जान - Youths rescued a woman drowning in Haridwars gangnehar
🎬 Watch Now: Feature Video
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई..ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में देखने को मिला. यहां हरिद्वार के कनखल में गंगनहर में बहकर आ रही एक महिला को कुछ युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. महिला कुछ बोल पाने में अक्षम थी. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भिजवा दिया गया है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि महिला गंगा में कूदी थी या फिर नहाते समय बह गई थी. पुलिस की मानें तो महिला का नाम उषा शर्मा पत्नी प्रदीप शर्मा निवासी झंडा चौक कनखल बताया जा रहा है.