बारिश के बाद मसूरी कैम्पटी फॉल में बढ़ा पानी, दिखा रौद्र रूप - मसूरी ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16148078-thumbnail-3x2-uk.jpg)
मसूरी और आसपास के क्षेत्र में देर शाम हुई अचानक बारिश से मसूरी के पास कैम्पटी फॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इसके बाद कैम्पटी फॉल में भगदड़ मच गई. भारी बारिश के बाद कैम्पटी फॉल के आसपास के क्षेत्र पर कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग भी बाधित हो गया है. सड़कों पर पानी का सैलाब से पानी लोगों की दुकानों और घरों में घुस गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय पुलिस ने एहतियात के तौर पर दुकानदारों और पर्यटकों को वहां से हटा लिया है. उत्तराखंड पुलिस की ओर से पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वो झरने की ओर न जाएं.