हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती पर शख्स ने बाइक में लगायी आग, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के हैदराबाद एक बाइक चालक ने अजीबोगरीब हरकत की है. विपरीत दिशा से आने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और बाइक की चाबी ले ली. इससे वह इतना नाराज हुआ कि अपनी बाइक में आग लगा दी. एस आर नगर पुलिस के अनुसार येल्लारेड्डीगुडा निवासी अशोक (45) अमीरपेट के अन्नपूर्णा ब्लॉक में एक मोबाइल की दुकान चलाता है. सोमवार शाम को उसने अमीरपेट मेट्रो स्टेशन के नीचे यू-टर्न लिया और दूसरे अन्नपूर्णा ब्लॉक में जाने की कोशिश की. वहां मौजूद होमगार्ड असगर ने उसे रोका और पूछा कि वह गलत रास्ता क्यों ले रहा है. अशोक ने कहा कि उसकी दुकान सामने है, लेकिन असगर ने उसे जाने नहीं दिया और बाइक की चाबी ले ली. अशोक नाराज हो गया और अपनी दुकान में गया और बोतल में पेट्रोल लेकर आया, बाइक पर छिड़का और आग लगा दी. अशोक ने आरोप लगाया कि उसने दूसरी तरफ से यू-टर्न लिया और जब वह अपनी दुकान पर जा रहा था तो उसे रोक दिया गया. वहीं, एक महंगी कार भी गलत दिशा से आयी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे नहीं रोका. पुलिस ने अशोक को हिरासत में ले लिया. हैदराबाद यातायात विभाग के संयुक्त आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा कि होमगार्ड ने अशोक को रोका क्योंकि वह गलत रास्ते पर आ रहा था और यह अन्य मोटर चालकों के लिए खतरा है.