सड़क पार करते समय गिरा युवक, पुलिस ने ऐसे बचाई जान - सूरत पुलिस ने युवक की जान बचाई
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत में एसवीएनआईटी सर्किल के पास मिर्गी की बीमारी के कारण एक राहगीर रोड पर गिर गया. चोट की वजह से वह अचेत हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसके सीने पर पंपिंग करके उसे सांस लेने में मदद की. इसके बाद व्यक्ति को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. सूरत सिटी ट्रैफिक ब्रांच के रीजन-3 में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जितेश कुमार जीवाभाई एसवीएनआईटी सर्किल से गुजर रहे थे. इस बीच, लोकरक्षक दल के जवान एसवीएनआईटी सर्कल के बगल में एक गैरेज में बाइक की मरम्मत करवा रहे थे. उस समय एक राहगीर भागकर सड़क पार करते समय अचानक गिर गया. जिससे युवक को गंभीर चोट आई. युवक बेहोश हो गया था, उसके सिर से काफी खून बह रहा था.