बेकाबू हुए कॉर्बेट के पालतू हाथी, गजराज के उत्पात से सहमे लोग - रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो पालतू हाथी बेकाबू हो गए. जिससे एक ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, तो वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर जाम लग गया. हाथी उत्पात मचाते हुए कॉलोनियों में भी घुस गए. जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. हाथियों पर सवार महावतों ने उन्हें बमुश्किल संभाला. गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार ने बताया कि कालागढ़ से रविवार को गजराज व शिवगंगे नामक हाथियों को हल्द्वानी स्थित फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया था. जिन्हें रविवार को ढेला में रोकने के बाद सोमवार की सुबह चुनाखान ले जाया गया, लेकिन रामनगर पहुंचने पर भवानीगंज क्षेत्र में अत्यधिक ट्रैफिक व भीड़भाड़ के साथ ही गाड़ियों के हॉर्न से हाथी डर गये और फिर उसे संभालना मुश्किल हो गया. लेकिन बाद में महावतों ने उन्हें किसी तरह संभाल लिया. फिलहाल, इन हाथियों को आज रामनगर के आमडंडा पर रोका गया है. जहां उनकी देखभाल की जा रही है.