जहांगीरपुरीः शाेभा यात्रा पर पथराव के बाद स्थिति नियंत्रण में, मुख्य आराेपी सहित 14 गिरफ्तार - जहांगीरपुरी में शाेभायात्रा पर पथराव
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शाेभा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा में अब तक 14 लाेगाें काे गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी और हिंसा में गोली चलाने वालों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार. जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल अमन कमेटी के साथ लगातार मीटिंग कर रही है. इलाके में गश्त कर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अंसार नाम के युवक ने पांच सात साथियों के साथ मिलकर हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा को रोका था. इसके बाद पथराव शुरू कर दिया था. घटना में आठ पुलिस कर्मी समेत कुल नौ लोग घायल हुए थे.इस बाबत जहांगीरपुरी थाने में दंगा भड़काने, शांति भंग करने व पुलिस पर हमला, सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई. ईटीवी भारत की टीम लगातार पल-पल की खबर के साथ आपको जानकारी दे रहे हैं किस तरीके से ही पूरा घटनाक्रम हुआ और अब के ताजा हालात क्या हैं. देखिये Etv bharat की ग्राउंड रिपाेर्ट.