मणिपुर: 131वें खोंगजोम दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, राज्यपाल व सीएम रहे मौजूद - खोंगजोम दिवस मणिपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
मणिपुर के थौबल जिले में आज 131वें खोंगजोम दिवस पर ब्रिटिश हूकुमत के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले योद्धाओं को खोंगजोम वॉर मेमोरियल कॉम्प्लेक्स पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर राज्यपाल एलए गणेशन, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं मणिपुर राइफल्स की एक टुकड़ी ने 'लास्ट पोस्ट' की धुन बजाई और वहां मौजूद लोगों ने शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा. इसके साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य लोगों ने शहीदों का तर्पण करने के बाद मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानी पाओना बृजभाषी की मूर्ती पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाने वाला खोंगजोम दिवस, मणिपुर के उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने एंटी एंग्लो मणिपुर युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान दिया.