आम के पेड़ पर सोता दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - आम के पेड़ पर सोता दिखा तेंदुआ अलिपुरदुआर
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के अलिपुरदुआर में मंगलवार को पुलिस समेत वन विभाग के अधिकारियों ने आम के पेड़ पर सोए हुए तेंदुए का रेस्क्यू किया. यहां के जलदापाड़ा से सटे हुए इलाके में एक पेड़ पर दिखे तेंदुए के बारे में बताया गया कि इसी तेंदुए ने एक व्यक्ति को भी घायल किया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आम के पेड़ पर सोए तेंदुए को वन विभाग कर्मियों ने ट्रैंकलाइज किया. बताया गया कि पिछले कई दिनों से यह तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा था. वन विभाग अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.