बागेश्वर में पहाड़ चंद सेकेंड में ढह गया, देखिए डरावना VIDEO - बागेश्वर में पहाड़ ढह गया
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में जगह जगह से भारी बारिश से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सीमांत जनपद बागेश्वर से सामने आया है. बागेश्वर में पहाड़ ढह गया. जिससे मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है, जो कई गांवों को जोड़ने का एकमात्र साधन था. जिससे ग्रामीणों को अब आवाजाही की भी चिंता सता रही है. सुबह करीब 6.30 बजे कभड़ भ्योल के पास अचानक से पहाड़ी दरकने लगी. घिरौली गांव के एक बच्चे ने अपने मोबाइल फोन पर दरकते पहाड़ का वीडियो बना लिया. भूस्खलन से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क और नदी में जा गिरा, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग बालीघाट से घिरौली होते हुए पैदल मंडलसेरा बायपास पहुंच रहे हैं.