घाटी में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, कश्मीरी पंडित का किया अंतिम संस्कार - हिंदू मुस्लिम भाईचारा झलक
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आज हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की झलक देखने को मिली. स्थानीय मुसलमानों ने एक पंडित महिला रीता जी उर्फ रीता मासी का अंतिम संस्कार किया. बताया जा रहा है कि जब पंडित घाटी छोड़कर चले जा रहे थे, तब रीता जी ने मुसलमानों के साथ ही रहने का तय किया और तब से वह यहीं रह रही थी. सोमवार को उनका निधन हो गया, जिसे लेकर स्थानीय मुसलमानों में शोक का वातावरण था. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही उनका अंतिम संस्कार किया. उसके शव को कंधों पर ले जाने के अलावा स्थानीय लोगों ने उनकी चिता के लिए लकड़ियां और अन्य सामान उपलब्ध कराया. रीता जी के अंतिम संस्कार में मुस्लिम भाइयों के इस सहयोग की परिजनों ने तारीफ की.