थाने में चूहों का आतंक कम करने के लिए पुलिसकर्मी ने पाली बिल्लियां - चूहों का आतंक कम करने थाने में पाली बिल्लियां चिक्कबल्लापुर
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने लोगों को घरों में बिल्लियां पालते हुए देखा या सुना होगा लेकिन क्या कभी पुलिसकर्मी द्वारा थाने में बिल्ली पालते हुए देखा है? अगर नहीं आज हम आपको एक ऐसे ही पुलिस स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पुलिसकर्मी ने बिल्ली पाल रखी है. दरअसल कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिला स्थित गौरीबिदानूर पुलिस स्टेशन में चूहों का आतंक बढ़ता ही जा रहा था और चूहे फाइलों एवं अन्य दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इसपर थाने के एक पुलिसकर्मी ने दो बिल्लियों को पाल लिया. पुलिसकर्मी ने बताया कि ऐसा करने से चूहों की संख्या में कमी भी आई है, बस हमें इन बिल्लियों पर भी थोड़ा ध्यान देना होता है. वहीं अन्य अधिकारियों ने भी पुलिसकर्मी के इस अनोखे उपाय की प्रशंसा की है.