जलभराव में क्या नाला, क्या सड़क, मेयर को नहीं चला पता तो लगा दी अधिकारियों की क्लास - मेयर आशा शर्मा दौरा बृज विहार गाजियाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
महापौर आशा शर्मा ने गाजियाबाद के जलभराव वाले इलाके में सड़कों का निरीक्षण किया, जिसके बाद वह काफी गुस्से में आ गईं और स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर फटकार लगा दी. इसके बाद मौके पर आनन-फानन में नगर निगम के तमाम स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. मेयर का गुस्सा इस बात को लेकर था कि सड़क को देखकर पता ही नहीं चलता कि वह सड़क है, या फिर कोई नाला. देखें वीडियो