मुंबई में गणेश मंडलों ने शुरु की गणेशोत्सव की तैयारियां - गणेश मंडल गणपति तैयारी मुंबई
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी 31 अगस्त को देशभर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाएगा लेकिन मुंबई में अभी से ही इस पर्व की तैयारियां (ganesh mandals prepares for ganpati festival mumbai) शुरु हो गई हैं. इस बार दो साल बाद मुंबई में बिना किसी कोविड प्रतिबंध के गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस बार भगवान गणेश की प्रतिमाओं की ऊंचाई पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा जिससे गणेश मंडलों ऊंची ऊंची प्रतिमाओं का निर्माण कराया है. साथ ही इस बार ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं भी देखने को मिलेंगी. इसके चलते इस बार मुंबई में 'गणपति' के दौरान वापस वही पुरानी रौनक देखने को मिलेगी.