हाय रे चोर! आगरा मेले में विधायक के जूते चोरी, नंगे पांव लौटना पड़ा - फतेहाबाद विधानसभा विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
शादी-विवाह में दूल्हे के जूते चोरी होते सुना होगा आपने, मंदिरों से भी लोगों के चप्पलें चोरी हो जाती हैं. लेकिन एक विधायक का मंदिर परिसर से जूते चोरी होने के बारे में नहीं सुना होगा. आगरा जनपद के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के धिमश्री स्थित सती माता मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ है. इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पहुंचे. मंदिर के बाहर जूते खोलकर वह परिसर में प्रवेश कर गए. लेकिन जब विधायक काफी देर बाद मंदिर से निकले और जूते ढुंढने लगे, तो उन्हें नहीं मिले. काफी वक्त तक जब जूते नहीं मिले तो वह चिलचिलाती गर्मी में नंगे पैर ही अपने गंतव्य को रवाना हो गए. वहीं, उनके नंगे पैर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि विधायक छोटेलाल वर्मा के साथ सुरक्षाकर्मी और थाने का फोर्स भी मौजूद था. इसके बाद भी जूते चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है.