उत्तराखंड : चकराता में बिस्सू मेले का आयोजन, लोक संस्कृति के दिखे रंग - Celebration of Bissu Mela
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के विकासनगर में हर साल 13 अप्रैल से जौनसार बावर में बिस्सू मेलों का आयोजन (Bissu Mela in Uttarakhand ) शुरू हो जाता है. यह बिस्सू मेले जौनसार बावर की पौराणिक संस्कृति व देवताओं के लिए समर्पित होते हैं. कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद आयोजित होने वाले मेले से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. चकराता के थाना डांडा में बिस्सू मेले का आयोजन हुआ, जिसमें कई गांव के ग्रामीण ढोल बाजे के साथ डांडा मैदान में नाचते गाते पहुंचे. वहीं, चकराता पहुंचे पर्यटकों ने भी इस मेले में शिरकत की. ग्रामीण महिला ने बताया कि यह हमारी सदियों से चली आ रही परंपराओं में शामिल है. यह मेला करीब 125 वर्षों से चला आ रहा है.