Agnipath Protest: युवक का अनोखा प्रदर्शन, लगाई 60 किमी की दौड़ - Odisha Youth runs 60 km to oppose new scheme

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 18, 2022, 5:57 PM IST

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर जहां देश के कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं, वहीं ओडिशा के नबरंगपुर जिले से विरोध प्रदर्शन की अनोखी तस्वीर सामने आई है. दरअसल, सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नरेश विश्वास (23) ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप नबरंगपुर कलेक्टर कार्यालय से उमरकोट स्थित बीजू पटनायक स्टेडियम तक 60 किमी की दौड़ लगाई. उन्होंने पांच घंटे 26 मिनट में दौड़ पूरी की. नरेश ने कहा कि उनके साथ करीब 20 युवा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. हम केवल चार साल काम करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं. मैं न केवल अपने लिए बल्कि अपने दोस्तों के लिए भी चिंतित हूं जो रक्षा सेवाओं में आने के लिए बहुत कठिन तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अग्निपथ योजना के बारे में जानने के बाद मैंने सभ्य तरीके से विरोध करने का फैसला किया. नरेश अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं. उन्होंने केंद्र से अग्निपथ योजना को वापस लेने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.