कोरोना पर रुकी तो बर्ड फ्लू पर शुरू हुई सियासत..! - delhi news
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और देश बर्ड फ्लू की दोहरी मार झेल रहा है. कोरोना महामारी के कहर में जी रहे लोगों को बर्ड फ्लू ने बेचैन कर रखा है. मुस्तैदी के काम की बजाए सियासत इस मुद्दे पर भी इस कदर हावी हो रही है कि दिल्ली में नेताओं की बयानबाजी का सियासी दंगल शुरू हो गया है. सोमवार को मनीष सिसोदिया बर्ड फ्लू से निपटने के इंतजामों पर मीडिया से मुखातिब हुए और पूरी तैयारियों का दावा किया. उपमुख्यमंत्री के दावे से उलट, बीजेपी दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक के लिए सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे सरकार की लापरवाहियों का नतीजा करार दिया है.