कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल खुलने पर जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय - schools open in delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना की दूसरी लहर के बाद आखिरकार दिल्ली में स्कूलों को खोल दिया गया है. कोरोना के बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूल जा रहे हैं. वहीं, मौजूदा समय में स्कूल खोले जाने पर स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और घर से बच्चों को स्कूल भेजते समय अभिभावकों को किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है? इसको लेकर ईटीवी भारत ने वरिष्ठ डॉक्टर समीर भाटी से बातचीत की. स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब के डायरेक्टर डॉक्टर समीर भाटी ने बताया कि बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल में टीचर और स्टाफ इस बात का हमेशा ध्यान रखें, कि बच्चे क्लास रूम में या फिर स्कूल में मास्क अच्छे से लगा कर रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही बच्चे बार-बार हैंड सैनिटाइजर करते रहें. वहीं घर से अभिभावक जब बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं तो वह रोजाना बच्चों का टेंपरेचर चेक करते रहें और यदि थोड़ी सी भी तबीयत खराब बच्चों की लगती है, तो उन्हें स्कूल ना भेजें क्योंकि न केवल स्कूल में अन्य बच्चों के लिए यह खतरनाक है बल्कि घर में अन्य सदस्यों के लिए भी यह संक्रमण का खतरा बन सकता है.
Last Updated : Sep 16, 2021, 8:44 AM IST