'बाबर रोड' के बोर्ड पर पोती कालिख, जांच में जुटी बाराखंबा पुलिस - मंडी हाउस के बाबर रोड पर पोती कालिख
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी हाउस स्थित बाबर रोड के बोर्ड पर शुक्रवार रात किसी ने कालिख पोत दी. सुबह जब लोग यहां दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला. इसके बाद मामले की जानकारी बाराखंबा पुलिस को दी गई.