क्या किसान कर रहे एक और ट्रैक्टर मार्च की तैयारी? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत - गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि गुरुवार को सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. रास्ते में इस मार्च में मुजफ्फरनगर जिले के ट्रैक्टर भी शामिल होंगे. मुजफ्फरनगर होते हुए यह ट्रैक्टर मार्च मेरठ के सिवाया टोल पहुंचेगा. रात में ट्रैक्टर मार्च का पड़ाव सिवाया टोल पर रहेगा. शुक्रवार की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च सिवाया टोल से गाजीपुर बॉर्डर के लिए चलेगा. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की अगवानी में ट्रैक्टर मार्च शुक्रवार शाम पांच बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा. 26 जून को देश भर में किसान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपेंगे. क्या गाजीपुर बॉर्डर से किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपने दिल्ली जाएंगे? सुनिए इस पर क्या बोले राकेश टिकैत.