खेतों में बीज ही नहीं अपनी सांसें बो रहे किसानों की कहानी...महसूस कीजिए उनकी बात, ETV भारत के साथ - Indian farmers
🎬 Watch Now: Feature Video
23 दिसंबर को भारत में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आजादी से लेकर अब तक किसानों के हालात में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. आज एक बदलाव की जरूरत है, जिससे किसान की ना सिर्फ स्थिति मजबूत हो, बल्कि मनोबल भी बढ़े. किसान दिवस पर ईटीवी भारत समस्त देशवासियों से ये अपील करता है कि आप भी मंथन करें कि किस तरह किसान की मौजूदा हालत में सुधार संभव है.