फेडरर ने रखा ATP-WTA के विलय का प्रस्ताव, जानिए वजह - रोजर फेडरर
🎬 Watch Now: Feature Video
स्टार टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने कहा कि पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए का विलय कर दिया जाना चाहिए. डब्ल्यूटीए के संस्थापक बिली जीन किंग और रफेल नडाल ने भी पुरूषों के एटीपी और महिला टेनिस के डब्ल्यूटीए के विलय का सुझाव देते हुए दोनों पेशेवर टेनिस टूर को एक संगठन के अंतर्गत लाने की बात कही.