प्रो कबड्डी लीग : खिलाड़ियों की नीलामी पर फ्रेंचाइजियों ने खर्च किए 50 करोड़ रुपये - बेंगलुरू बुल्स
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें संस्करण का आगाज 19 जुलाई 2019 से होगा. 8,9 अप्रैल को टूर्नामेंट की 12 टीमों ने मुंबई में नीलामी में हिस्सा लिया. इस नीलामी में कुल 441 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 53 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. सिद्धार्थ देसाई (एक करोड़ 45 लाख रुपये) और नितिन तोमर (एक करोड़ 20 लाख) के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी. फ्रेंचाइजी ने इस नीलामी पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की है.