UCL: दोगुना होगा रोमांच, 2 साल बाद एक दूसरे से भिड़ेंगे रोनाल्डो-मेसी - juventus vs barcelona
🎬 Watch Now: Feature Video
चैंपियंस लीग 2020 के ड्रॉ की घोषषा होते ही बार्सिलोना बनाम युवेंट्स के मुकाबले ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. वहीं ग्रुप जी की ये दोनों के पहले मुकाबले का सभी मेसी और रोनाल्डो फैंस को बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद ट्यूरिन में पहले लेग के दौरान स्पेनिश स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कोविड की जांच पॉजिटिव आने के बाद पहले मैच से रोनाल्डो को दूर रखा गया था.