पैरालंपिक की पूर्व मेडल विजेता दीपा बोलीं, मेरी मुहिम को भाविना ने आगे बढ़ाया

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 29, 2021, 12:48 PM IST

टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics)के टेबल टेनिस में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने रजत पदक जीता है. उनकी जीत पर देशभर से बधाइयों का तांता लगा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. भाविना की इस जीत पर पहली पैरालंपिक मेडल विजेता दीपा मलिक ने भी बधाई दी है. 2016 के पैरालंपिक में शॉर्टपुट में रजत जीतने वाली दीपा मलिक ने कहा कि पैरालंपिक में महिलाएं मेडल लाएं ये जो मुहिम शुरू की थी उसे भाविना ने आगे बढ़ाया है. भाविना ने चीन और कोरिया की दिग्गज खिलाड़ियों को हिला दिया. भाविना ने जिस मैच्यौरिटी के साथ खेला है, उसकी शांति ने जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में अशांति मचाई है उससे मैं बहुत खुश हूं. अब हम दो व्हीलचेयर महिलाएं हैं जो मेडल जीती हैं. भाविना समेत पूरे देश को बधाई मुझे उम्मीद और कि इस तरह से मेडल आते रहेंगे. गौरतलब है कि 1968 के पैरालंपिक में भारत की ओर से मुर्लिकांत पेटकर राउंडऑफ 32 में जगह बनाई थी. भारत ने अबतक पैरालम्पिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है. लेकिन टोक्यो पैरालम्पिक में यह भारत का पहल पदक है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.