IPL 2019 Playoffs : यहां देखे हाईवोल्टेज मुकाबलों का शेड्यूल - sunrisers hyderabad
🎬 Watch Now: Feature Video
44 दिनों में 56 मैचों के बाद आठ में से चार टीमें अगले चरण में पहुंची हैं जो है प्लेऑफ. प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स पहुंची हैं. अब लीग मैच खत्म हो चुके और अब क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर पर सबकी नजर हैं.