'भूतः द हॉन्टेड शिप' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कैटरीना से लेकर अर्जुन तक शामिल हुए ये सितारे - भूत स्पेशल स्क्रीनिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः आगामी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' के निर्माताओं ने शहर में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया जिसमें कथित कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को देखा गया. इनके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने फैशनेबल अवतार में स्क्रीनिंग में शिरकत की और फिल्म देखते हुए डर का अनुभव किया.
Last Updated : Mar 2, 2020, 12:01 AM IST
TAGGED:
bhoot special screening