वरूण ने श्रद्धा को दिया खास गिफ्ट, काफी वक्त से खरीदना चाहती थीं एक्ट्रेस - स्ट्रीट डांसर 3 डी प्रमोशन चंडीगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: वरूण धवन और श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के प्रमोशन में बिजी हैं. बीते दिन जहां दोनों सितारों को चंडीगढ़ के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया था. वहीं रविवार की सुबह दोनों सितारे चंडीगढ़ से वापस आते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान वरूण ने एयरपोर्ट से ही एक जाइलोफोन भी खरीदा और उसे श्रद्धा को गिफ्ट किया. श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके लिए वरूण को शुक्रिया भी कहा.