19 साल बाद मिले ऑस्कर नॉमिनेशन को टॉम हैंक्स ने बताया 'सेम वंडरफुल मोमेंट' - टॉम हैंक्स को 19 साल बाद मिला ऑस्कर नॉमिनेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉस एंजेलिसः टॉम हैंक्स को 13 जनवरी के दिन पिछले 19 सालों में अपना पहला अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला है. 'फिलाडेल्फिया' और 'फॉरेस्ट गम्प' के लिए लगातार दो ऑस्कर्स जीतने वाले अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा कि ऑस्कर के लिए प्यार कभी भी पुराना नहीं होता, यह सेम वंडरफुल मोमेंट है. हाल ही में रिलीज हुए ड्रामा 'ए ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड' के लिए अभिनेता को 19 साल बाद ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है.