ट्रेलर पर मीम्स बनने के सवाल पर ऐसा रहा 'SOTY 2' के सितारों का रिएक्शन - soty 2
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: तारा सुतारिया, अनन्या पांडेय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले स्टारकिड फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में फिल्म के सितारों ने बताया कि कैसा रहा फिल्म में काम करने का अनुभव और ट्रेलर आने के बाद बने मीम्स पर क्या रहा उनका रिएक्शन?