शबाना आजमी सड़क हादसे में हुईं गंभीर रूप से जख्मी, कोकिला बेन हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को रोड एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गईं. शबाना पति जावेद अख्तर के साथ मुंबई से खंडाला जा रही थीं. इसी दौरान उनकी एसयूवी एक ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद यह भयावह हादसा हुआ. हादसे में शबाना को गहरी चोटें आईं हैं. उन्हें पहले नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन ब्रेन से ब्लीडिंग नहीं रुकने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. हादसे में जावेद अख्तर को हल्की चोट आई है. यह हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुंबई से 60 किमी दूर खालापुर टोल नाके पर हुआ.