एम एस बिट्टा की बायोपिक अनाउंस, शैलेंद्र सिंह करेंगे प्रोड्यूस - एमएस बिट्टा की लाइफ पर दो बायोपिक प्रोजेक्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरपर्सन मंजिंदर सिंह बिट्टा के जीवन की सच्ची प्रेरणादायी घटनाओं पर रिलाइंस एंटरटेनमेंट शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर दो बायोपिक प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस करने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में एमएस बिट्टा संग मौजूद अन्य लोगों ने बायोपिक प्रोजेक्ट अनाउंस किया.