Spotted: लवबर्ड्स रणबीर-आलिया न्यू ईयर के बाद लौटे वापस - आलिया-रणबीर मुंबई रिटर्न्स
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः सुपरकूल न्यू ईयर वकेशन बिताने के बाद, लवबर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब मुंबई वापस आ गए हैं. कपल को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. आलिया वाइट टी-शर्ट के साथ पिकल ग्रीन कलर की जैकेट और पैंट्स में क्यूट लग रही थीं. दूसरी तरफ बर्फी स्टार, ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह हैंडसम नजर आ रहे थे. बलू हैट और ग्लासेस ने उनके लुक को और भी डैशिंग बना दिया था.