चलते-चलते सड़क पर गिर गईं राखी, फैंस बोले-'इसको तालिबान के पास भेजो' - rakhi bigg boss 15
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने स्पाइडरमैन जैसी वेशभूषा पहनी हुई है, लेकिन स्पाइडर वूमन बनने के लिए उन्होंने माथे पर लाला रंग का लंबा सा टीका लगा रखा है साथ ही गले में मोटी गोल्डन माला पहनी नजर आ रही हैं. जिसके बाद वे बिस्तर पर लेट जाती हैं और बिग बॉस से गुहार लगती हैं कि उन्हें भी बिग बॉस में बुलाया जाए जैसे की सिडनाज को बुलाया है. सोशल मीडिया यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपनी राय देने से चूक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'दिमाग खराब हो गया है क्या ?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये सब कर क्यों रही हो, पूछता है भारत' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'इसको तालिबान के पास भेजो'