छपाक विवाद: बीजेपी लीडर सतीश पूनिया का बयान- कोई भी हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बयान दीपिका विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर: दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को लेकर शुरू हुए विवाद में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पूनिया का कहना है कि कोई हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती. जिस मूवमेंट में कश्मीर फ्री के नारे लगे, उसका जो समर्थन करें वो निंदनीय है चाहे दीपिका पादुकोण ही क्यों ना हों.
TAGGED:
सतीश पूनिया बयान छपाक विवाद