पायल घोष आज डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराएंगी FIR - Anurag Kashyap
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किलों में फंस गए हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया. जिसके बाद डायरेक्टर ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अब पायल, अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रही हैं. बता दें, शनिवार की रात पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया. साथ ही एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया कि अनुराग के खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है. मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद कीजिए.