'पत्ते खुल गए' : दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में हुआ राकेश बेदी के नाटक का मंचन - राकेश बेदी पत्ते खुल गए नाटक
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली: राकेश बेदी द्वारा निर्देशित और रचित नाटक 'पत्ते खुल गए' का दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मंचन किया गया. 'पत्ते खुल गए' नाटक की कहानी यूं तो समाज के हर वर्ग पर लागू होती है लेकिन इस नाटक में विशेष रूप से मध्यमवर्गीय लोगों की जीवन शैली पर व्यंग किया गया है. यह हास्यास्पद नाटक मध्यमवर्गीय परिवार पर एक कटाक्ष है, जिसके जरिए दर्शाया गया है कि इंसान समाज में एक मुखौटा लगाकर रहता है और क्या होता है जब उसका वह मुखौटा उतर जाता है यही इस नाटक में देखने को मिला है.