इन गानों के जरिए यादों में ताजा रहेंगे म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान - साजिद- वाजिद की जोड़ी में से नहीं रहे वाजिद खान
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को म्यूजिक दिया. लेकिन वाजिद खान के दुनिया को अलविदा कहने के साथ यह जोड़ी अब टूट गई. वाजिद खान ने बतौर सिंगर भी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया और फिल्मों के बहुत से हिट गानों को अपनी आवाज दी. इसमें सलमान खान की फिल्म दबंग और जय हो के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म राऊडी राठौड़ और अन्य बॉलीवुड फिल्में शामिल थीं. ऐसे में एक नजर वाजिद के उन्हीं गानों पर जिनके जरिए वह सभी के जेहनों और दिलों में हमेशा ताजा रहेंगे.