लोका सॉन्ग लॉन्च : हनी सिंह ने बताया 2 घंटे में पूरा गाना हुआ तैयार - हनी सिंह का नया गाना लोको रिलीज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : यो यो हनी सिंह का एक नया गाना 'लोका' रिलीज हो गया है. जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. हनी सिंह के इस गाने में म्यूजिक काफी धमाकेदार है. यह पार्टी सॉन्ग 3 मिनट 39 सेकंड का है. हनी सिंह के साथ इस गाने में सिमर कौर ने अपनी आवाज दी. लॉन्च इवेंट में हनी ने बताया कि यह पूरा गाना उन्होंने 2 घंटे में तैयार किया है.